Phone Pe Personal Loan: घर बैठे ₹5,000 से ₹2 Lakh तक Loan पाएं | Eligibility, Interest, Online Apply Process

Phone Pe Personal Loan

नमस्कार दोस्तों। अगर आप भी परेशान है पैसों को लेकर आप भी अपने जीवन की जरूरतों को पूरा करना चाहते है। तो आपको अब चिंता करने की जरूरत नहीं है। आज के समय में हर व्यक्ति पैसों की झंझट में फंसा हुआ है। कोई घर का खर्च, मेडिकल, किसी को बहुत जरूरी काम होता है। तो आपको हम इस लेख में बताएंगे कि आप घर बैठे पर्सनल लोन कैसे ले सकते है।

हम जिसकी बात करने वाले है उसका नाम Phone Pe है जो हर व्यक्ति उसे इस्तमाल करता है आपको जानकर हैरानी होगी कि अब Phone Pe से पेमेंट service के साथ आपको पर्सनल लोन मिल सकता है आप आसानी से Phone Pe से लोन ले सकते है हम आपको Phone Pe से लोन दिलाने की पूरी जानकारी step by step देगे। जिससे आप पर्सनल लोन का आवेदन करके अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते हो।

अगर आप भी Phone Pe से अभी लोन लेना चाहते है तो जल्दी चलिए नीचे आपको पूरा स्टेप बाय स्टेप जानकारी दी गई है।

Phone Pe Personal Loan क्या है ?

Phone Pe Loan एक डिजिटल पर्सनल लोन सर्विस है जिसके जरिए आप घर बैठे लोन के लिए आवेदन कर सकते हो। आपको किसी बैंक में जाने की जरूरत नहीं पड़ती। Phone Pe से Personal Loan लेने के लिए कोई लंबी प्रक्रिया नहीं होती और ना ही कोई झंझट होता है। सब कुछ आपको ऑनलाइन ही करना है और अप्रूव होने के बाद आपको पैसे सीधे अकाउंट में आ जाते है। Phone Pe Loan सबसे जायदा उन्हीं लोगों को मिला है जो सैलरी वाले होते है। लिकिन आपका बैंक से लेन देन अच्छा होने पर और अपना खुद का कोई काम होने पर भी आपको लोन मिल सकता है।

Phone Pe Personal Loan कितना मिलता है ?

Phone Pe आपकी पूरी प्रोफाइल चेक करके वेरिफाई करता है कि आपको कितना पर्सनल लोन मिलेगा। हर व्यक्ति को उसकी प्रोफाइल वेरीफाई करके अलग अलग लिमिट तक लोन देता है। आमतौर पर आपको ₹5,000 से ₹2,00,000 लाख का Instant Personal Loan देता है। और कुछ लोगों को ज्यादा लिमिट भी मिल सकती है। आपकी लोन लिमिट आपके सिबिल स्कोर, बैंक स्टेटमेंट, सैलरी (आय) और रिपेमेंट कैपेसिटी इन सभी से आपकी लोन लिमिट देखता है। और सबसे खास बात कि Phone Pe से आपको कुछ ही मिनटों में पर्सनल लोन आपके खाते में आ जाता है।

Phone Pe Personal Loan
Phone Pe Personal Loan

Phone Pe Personal Loan की ब्याज दर ?

Phone Pe Personal Loan आपको किसी बैंक या कंपनी का लोन नहीं देता है। वो आपको सिर्फ NBFC लोन देती है जो आपको अलग अलग ब्याज दर लगती है। सबका हिसाब लगाया जाए तो 12 % से 36% की सालाना ब्याज दर होती है। अगर आपका सिबिल स्कोर अच्छा और प्रोफाइल अच्छी है तो आपको कम ब्याज दर पर पर्सनल लोन मिल सकता है।

Phone Pe Personal Loan के लिए जरूरी दस्तावेज ?

अगर आपके पास नीचे दिए गए सभी document है तो आपको लोन लेने में कोई परेशानी नहीं होगी। और आप लोन के लिए अप्लाई करके अप्रूव ले सकते है।
1.आधारकार्ड (मोबाइल नंबर लिंक हो)
2.पैनकार्ड (वेरिफाई)
3. बैंक खाता (जो Phone Pe में लिंक हो)
4.लास्ट 3 या 4 महीने की बैंक स्टेटमेंट
5.सैलरी स्लिप/ITR
6. सिबिल स्कोर (700+)
अगर आपके ये सभी document सही है और सभी में नाम, पता सेम है तो आप आसानी से लोन ले सकते है।

Phone Pe Personal Loan कौन कौन ले सकता है ?

Phone Pe से Personal Loan हर कोई नहीं ले सकता क्योंकि उसके लिए सबसे जरूरी उसकी Eligibility होनी चाहिए। अगर आपकी उम्र 21 वर्ष है, आपके पास आय का जरिए है, सिबिल स्कोर 700 + है, आधारकार्ड और पैनकार्ड में मोबाइल नंबर लिंक है, बैंक स्टेटमेंट अच्छी हैं और Phone Pe पेमेंट की history अच्छी है। तो आप लोन लेने के योग्य है। अगर आप Phone Pe का कम इस्तमाल करते है तो आपको लोन को लिमिट कम देखने को मिलगी।

PhonePe Personal Loan EMI Chart

नीचे एक आसान EMI Chart है (₹1 Lakh के लोन पर आधार):
Loan Amount | Tenure | Approx EMI
₹1,00,000 | 12 Months | ₹9,500
₹1,00,000 | 18 Months | ₹6,900
₹1,00,000 | 24 Months | ₹5,300
₹50,000 | 12 Months | ₹4,750
₹50,000 | 18 Months | ₹3,450

Phone Pe से Personal Loan कैसे ले ?

1.सबसे पहले अपने आपने मोबाइल में Phone Pe App को download करे और उसको खिले।
2.आपने मोबाइल नंबर से लॉगिन करे जो आपका बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर है उसी से करना है लॉगिन। इसके आपने अकाउंट को वेरिफाई करना है लॉगिन करना है।
3.इसके बाद आपने Loan या Credit Section में जाना है। जो आपको होम पेज पर नीचे की ओर ऑप्शन मिलेगा।
4.फिर आपको वहां पर अलग अलग NBFC के द्वारा ऑफर दिए मिलेंगे।
Instant Loan
Personal Loan
Credit Line
Buy Now Pay Later
जिस भी लोन के लिए आप योग्य होगे वो आपको देखेंगे।
5.इसके बाद आपने अपनी जरूरत के हिसाब से लोन अमाउंट को सेल्टेक्ट करे। आपको ये ऑटोमैटिक लिमिटेड दिखाएगा।
6.इसके बाद आपने अपनी kyc को वेरिफाई करना है। जो कुछ ही मिनटों में वेरिफाई हो जाएगी।
पैनकार्ड के साथ
आधारकार्ड OTP के साथ
Selfie के साथ
7.इसके बाद आपने बैंक स्टेटमेंट को अपलोड करना है जो 3 या 6 महीने की स्टेटमेंट को डाउनलोड करके अपलोड करना है।
8.फिर आपने ये देखना है कि आपको कितने महीने के लिए लोन चाहिए वो सलेक्ट करना है और EMI को देख कर आगे बढ़ना है।
8.सबसे जरूरी बात आपको लोन एग्रीमेंट को ध्यान से पढ़ना है।
9.सबसे आखरी में आपको लोन अप्रूव हो जाएगा और पैसा आपके अकाउंट में आ जाएगा।

Union Bank of India आपको दे रहा है ₹50 Lakh तक Personal Loan पूरी Apply प्रक्रिया Step-by-Step जानिए
Union Bank of India आपको दे रहा है ₹50 Lakh तक Personal Loan पूरी Apply प्रक्रिया Step-by-Step जानिए

निष्कर्ष

दोस्तों, अब आप पूरी तरह समझ गए होगी कि आपको Phone Pe से पेमेंट करने के साथ साथ आपको Peronsal लोन कैसे मिलेगा। और आप घर बैठे अपनी जरूरतों को कैसे पूरा कर सकते हो। हम आशा करते है कि यह जानकारी आपके लिए बहुत जायदा उपयोगी होगी। और आप ऐसे ही आसान और भरोसेमंद ब्लॉग आर्टिकल पढ़ना चाहते है तो आप हमसे जुड़े रहे। ताकि आपको दुनिया की फाइनेंस से जुड़ी जानकारी मिलती रहे।

FAQ:

1. क्या PhonePe से Loan लेने के लिए CIBIL Score जरूरी होता है?
हाँ, अगर आप PhonePe Loan Partner Bank या NBFC से लोन लेते हैं तो आपका CIBIL Score कम से कम 650 या उससे ऊपर होना चाहिए। स्कोर जितना अच्छा होगा, लोन उतनी जल्दी और अच्छे ब्याज पर मिल जाएगा।

2. क्या PhonePe पर बिना Income Proof के Loan मिल सकता है?
अगर आप salaried नहीं हैं और आपके पास salary slip नहीं है, तब भी कुछ lenders bank statement, GST details या self-income declaration से लोन approve कर देते हैं। लेकिन high amount लोन के लिए income proof जरूरी होता है।

3. क्या PhonePe Loan तुरंत (Instant) खाते में आता है?
बिल्कुल अगर आपकी प्रोफ़ाइल strong है और सभी डॉक्यूमेंट सही हैं, तो कई partner banks/companies 5–10 मिनट में auto-approval दे देती हैं और लोन का पैसा तुरंत आपके bank account में पहुंच जाता है।

4. क्या PhonePe Loan लेने पर Processing Fee भी लगती है?
आपसे लगभग सभी Bank और NBFC एक छोटी processing fee लेते हैं, जो 1% से 4% तक हो सकती है। ये lender पर depend करता है कि वे कितना charge कर रहे हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top