Paytm Personal Loan: घर बैठे आपको मिलेगा ₹3 लाख का लोन जानिए

Paytm Personal Loan

दोस्तों! आज के इस डिजिटल जमाने में आपको बहुत जगह लोन मिल सकता है लिकिन उसके लिए आपको बहुत झंझट करना पड़ता है। अगर बैंक से अप्लाई करोगे तो भाग दौड़ ही खत्म नहीं होती और किसी ऐप या एप्लीकेशन से अप्लाई करते हो तो आपको उसकी वेरिफिकेशन (कागज करवाई) जायदा करते है। परन्तु आज के समय जिस मोबाइल को आप इस्तमाल करते हो और उस ऐप को भी इस्तमाल करते हो जिसके बारे में हम बात करने वाले है लिकिन आपको पता नहीं कि आप उस Paytm ऐप से पर्सनल लोन कैसे ले सकते हो।

आप जानकार हैरान भी हो जाओगे कि Paytm से पेमेंट सर्विस के साथ साथ Personal Loan भी ले सकते है। अगर आप बिना किसी कागज के बिना किसी झंझट के घर बैठे ऑनलाइन अप्लाई करके ₹1000 से ₹3,00,000 लाख का लोन लेना चाहते है तो आपको इस आर्टिकल में नीचे पूरी जानकारी दी गई है जो कि Paytm Personal Loan कितना मिलेगा | Paytm Personal Loan की ब्याज दर | Paytm Personal Loan भुगतान समय | Paytm Personal Loan कौन कौन ले सकता है | ये सभी जानकारी आपको नीचे मिलगी।

Paytm Personal Loan क्या है ?

ये एक सिर्फ डिजिटल लोन सेवा है जो हर यूजर्स को मिलती है लिकिन कुछ लोगों को उसके बारे में पता नहीं होता। ये Paytm Personal Loan खुद नहीं देता है ये आपको NBFC और लोन सर्विस एप्लीकेशन से लोन अप्रूव करने में आपकी मदद करता है जिसमें आपको जायदा लफड़ा नहीं होता। सारा काम आपकी Paytm प्रोफाइल से हो जाता है। और आपको Instant Personal Loan उपलब्ध करता है। जिससे आप आसानी से लोन ले पाते है।

इसमें आपको क्या मिलेगा:
1.Instant Personal Loan Approve
2. कोई पेपरलेस प्रक्रिया नहीं
3.आपका 5 मिनट में पैसा अकाउंट के अंदर
4.समय पर EMI
5.किसी भी जरूरतों के लिए पैसे को इस्तमाल किया जा सकता है।

Paytm Personal Loan कितना मिलेगा ?

अगर आप Paytm से Personal Loan लेना चाहते है तो आपको ये जानना जरूरी है कि कितना लोन मिलेगा। Paytm Personal Loan आपकी Patym वाली प्रोफाइल चेक करके और क्रेडिट स्कोर चेक करके लोन लिमिट को दिखाता है। और आपकी प्रोफाइल से अलग अलग लिमिट show करेगा।

Paytm Personal Loan Limit Range:
1.Min Loan: ₹ 5,000
2. Maximum Loan: ₹2,00,000 या 3,00,000 लाख
3.अगर आपका सिबिल स्कोर और बैंक से लेन देन अच्छा है तो लिमिट ₹3 लाख से ऊपर भी हो सकती है।

आपकी Loan Limit नीचे दी गई चीज़ों के आधार पर decide होती है:
1.आपका CIBIL Score (700+)
2.Income & Employment Status (15,000)
3.Paytm Account की Age (2,3)
4.KYC Status (verify)
5.Past Loan Repayment Behavior (time to time)

Paytm Personal Loan
Paytm Personal Loan

Paytm Personal Loan कौन कौन ले सकता है ?

दोस्तों अपने Paytm से Personal Loan लेना है तो आपके पास जरूरी दस्तावेज नीचे दिए है;
1.आपकी उम्र 21 वर्ष
2.भारतीय निवाशी
3.Monthly Income 12,000 से ऊपर
4.आधारकार्ड और पैनकार्ड में मोबाइल नंबर लिंक
5.सिबिल स्कोर 700+
6.सैलरी स्लिप

अगर आप Self Employed या Sallaried हो तो आपको आसानी से और जल्दी लोन मिल सकता है।Paytm Personal Loan ब्याज दर क्या है ?

आपको Interest Rate (ब्याज दर) आपकी Profile पर निर्भर करती है। जो आपको नीचे दी गई है;
.10% – 30% प्रति वर्ष
.Processing Fee: 1% – 4%
.GST: Applicable
.Late Fees: EMI पर depend
अगर आपका CIBIL अच्छा है तो आपको Low Interest (कम ब्याज दर) वाला Loan मिलता है।

Paytm Personal Loan सैफ़ है या नहीं ?

1.हा, बिल्कुल Paytm Personal Loan safe है क्योंकि Paytm आपको NBFC के साथ मिलकर लोन देता है। सब कुछ RBI rule के हिसाब से होता है। और जो पेमेंट होती है वो ट्रांसपेरेंट होती है कोई छिपी हुई नहीं होती।
2.अगर आपने गलती से लोन ले लिया जो पैसे नहीं आए और उसको बंद करना चाहते है तो आप उसको बंद भी कर सकते हो।
3.सबसे खास बात ये है कि लोन की EMI आपको भरने की जरूरत नहीं वो सीधी आपके अकाउंट से हर महीने समय पर ऑटोमैटिक कट हो जाती है।

Paytm Personal Loan कैसे ले पूरी प्रक्रिया जानिए ?

1: दोस्तों सबसे पहले आप ने अपने मोबाइल में Paytm App open करना है और सुनिश्चित करें कि आपकी Full KYC Complete है।

2: इसके बाद आप Loan Service Section में जाएं और Home Page पर “Loan & Credit Cards” पर टैप करके फिर “Personal Loan” या “Instant Loan” ऑप्शन को चुनें।

3: इसके बाद आपने Loan Amount को चुनना है
और अपनी जरूरत के अनुसार Loan Limit select करनी है, जैसे कि ₹10,000 या ₹50,000 आदि।

4: फिर अपनी Basic Details को सही से फील करना है।
PAN Card Number
Date of Birth
Employment Type
Income
Bank Details

5: इसके बाद आपका Instant Eligibility Check होगा जो आपके CIBIL Score और Financial Profile के आधार पर आपकी eligibility चेक करता है।

6: इसके बाद आपकी KYC Verification होगी। अगर आपका Paytm KYC पूरा है, तो सिस्टम सीधे loan आगे बढ़ाता है। अगर नहीं है तो आपको Aadhaar आधारित e-KYC करना पड़ेगा।

7: इसके बाद Loan Agreement को Accept करना है। Loan Terms & EMI Plan को ध्यान से चेक करके “I Agree” पर क्लिक करना है।

8: आखरी में Loan Amount आपके खाते में Approval के तुरंत बाद पैसा बैंक खाते में 2–3 मिनट में आ जाता है।

Google Pay Personal Loan Kaise Milega? Emergency में ₹1 Lakh Loan अब घर बैठे मिनटों में Direct Bank में
Google Pay Personal Loan Kaise Milega? Emergency में ₹1 Lakh Loan अब घर बैठे मिनटों में Direct Bank में

निष्कर्ष

आपको भी जल्दी और कम ब्याज दर पर पैसा चाहिए तो आपके लिए Paytm Personal Loan एक अच्छा विक्पल हो सकता है। क्योंकि ये आपको Instant Approve, Low paperless और Full Process Online ही होता है। आपने हमारे आर्टिकल को पढ़कर समझ लिया होगा कि Paytm Personal Loan कैसे लिया जा सकता है। हम आशा करते है कि आपको हमारी ब्लॉग,पोस्ट,आर्टिकल पसंद आया होगा। और आपने इतना कीमती समय निकालकर आए उसके लिए हम आपका तह दिल से ध्यानवाद करते है।

FAQ:

1.Paytm Personal Loan कौन कौन ले सकता है ?
आपका क्रेडिट स्कोर, बैंक स्टेटमेंट, सैलरी स्लिप, मंथली इनकम और 21 साल उम्र होनी जरूरी है।

2.Paytm Personal Loan कितना मिलेगा ?
आपकी अगर प्रोफाइल अच्छी है और सिबिल स्कोर अच्छा है तो आपको ₹1,000 से ₹3,00,000 लाख का लोन मिल सकता है कुछ यूजर को ₹3 लाख से भी ऊपर मिलता है।

3.Paytm Personal Loan के लिए क्या दस्तावेज जरूरी है ?
आपका आधारकार्ड और पैनकार्ड मोबाइल नंबर लिंक हो और सैलरी स्लिप, बैंक स्टेटमेंट हो।

4.Paytm Personal Loan की ब्याज दर क्या है ?
आपको ब्याज दर अलग अलग लग सकती है आमतौर पर इसकी ब्याज दर 10% से 30% होती है।

5.Paytm Personal Loan EMI समय क्या है ?
जब आप लोन लेते है तो आपको show करा दिया जाता की कितने समय तक लोन का भुगतान करना है। लिकिन आमतौर पर 6 महीने से 1 साल का समय होता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top