नमस्कार दोस्तों। आपका हमारे इस छोटे से ब्लॉग में स्वागत है। अगर आप भी घर बैठे लोन लेने चाहते है आपको भी पैसे की जरूरत है। आप भी अपनी जरूरतों को पूरा करना चाहते है। लिकिन आपको पैसे घर बैठे बिना समय खराब करे किसी भी हाल लोन लोन लेना चाहते है। तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं हैं क्योंकि आपको इस ब्लॉग में डिटेल के साथ पूरी जानकारी मिलने वाली है। अपने बहुत जगह कोशिश की पैसा का जुगाड इतनी आसानी से नहीं होता आपको भी पता है लिकिन आपको अपनी जीवन की जरूरतों को पर करना है तो नीचे स्टेप बाय बाय पूरी जानकारी दी गई है। जिससे आप घर बैठे ही लोन के लिए अप्लाई कर सकते हो।
आप इस ब्लॉग में इसलिए आए हो क्योंकि आपको पैसों की सख्त जरूरत है आपने जरूर सर्च किया होगा कि HDFC Bank से पर्सनल लोन कैसे ले | HDFC Bank से पर्सनल लोन लेने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए | HDFC Bank कितने रुपए का पर्सनल लोन देता है | HDFC Bank कितने ब्याज दर पर लोन देता है | अगर आपने ये सर्च किया है तो चलिए आपको नीचे पूरी डिटेल में लोन लेना का प्रोसेस दिया है।
HDFC Bank की स्थापना 1994 में हुई थी जो आज पूरे वर्ल्ड में सबसे ऊपर तीसरे नंबर पर गिनती होती है।

HDFC Bank Personal loan कितना देता है ?
दोस्तों आप भी पर्सनल लोन लेना चाहते है लिकिन आपको ये जानना बहुत जरूरी की आपको HDFC Bank कितना पर्सनल लोन देता है। ये बैंक आपको जायदा से जायदा 40 लाख रुपए का लोन देता अगर आपका बैंक से लेन देन अच्छा खासा है। और इतने पैसे आपके लिए मेरे हिसाब से काफी होगे।
HDFC Bank Personal loan कितनी ब्याज दर पर देता है ?
जब भी आप किसी बैंक या व्यक्ति से पैसे लेते है तो उसका आपने ब्याज समेत भुगतान करना पड़ता है। उसी तरह से HDFC Bank से पर्सनल लोन लेने के बाद आपको उसका ब्याज समेत पैसों का भुगतान करना होगा। ये बैंक आपको 10.50% ब्याज दर सालाना देता है जो आपकी लोन अमाउंट पर निर्भर करता की आपको ब्याज कितना लगेगा। और इसकी प्रोसेसिंग फीस 5,000 रुपए तक लग सकती है जो आपके लोन अमाउंट पर भी निर्भर करता है।
HDFC Bank Personal loan के लिए क्या क्या doucment की जरूरत होती है ?
आपने इस बैंक से लोन लेना है तो आपके पास आधारकार्ड होना चाहिए जिसमें मोबाइल नंबर लिंक होना जरूरी है। आपका पैनकार्ड होना चाहिए। साथ में वोटरकार्ड 🆔 या डाइविंग लाइसेंस होना चाहिए। और आपका पास पोस्ट साइज फोटो होना चाहिए। इनके साथ साथ में आपकी पिछले 3 महीने की बैंक स्टेटमेंट होनी बहुत जरूरी है। और आप जो जॉब करते है उसकी 3 महीने की सैलरी स्लिप होनी चाहिए। अगर आपके पास ये सब चीजें है तो आप आसानी से घर बैठे पर्सनल लोन ले सकते है।
HDFC Bank Personal Loan EMI Comparison
———————————————————————
Bank Name | Interest Rate (Avg) | EMI (1 Lakh / 36 Months)
———————————————————————
1. HDFC Bank | 10.50% | ₹3,250 प्रति माह
———————————————————————
2. ICICI Bank | 10.65% | ₹3,260 प्रति माह
———————————————————————
3. Yes Bank | 12% | ₹3,325 प्रति माह
———————————————————————
4. SBI (State Bank of India) | 11.5% | ₹3,290 प्रति माह
———————————————————————
5. Ujjivan Small Finance Bank | 15% | ₹3,460 प्रति माह
———————————————————————

HDFC Bank Personal loan लेने लिए पूरी जानकारी जानिए ?
1.अगर आपने इस बैंक से लेना है तो सबसे पहले गूगल या क्रोम पर HDFC Bank search करके साइट को visit करना है और पर्सनल लोन वाली कैटिगरी ऑप्शन को सलेक्ट करके क्लिक करना है। फिर आपके आपने कम काज के बारे में बताना है कि आप किसी कंपनी में जॉब करते है या खुद का कम करते है। मतलब कि आप सैलरीड और या फिर एम्प्लॉयड हो। आने उसकी ऑप्शन को सेल्टेक्ट करके आगे पढ़ना है। इसके बाद आपने अपनी डेटऑफबर्थ को भरना है जो सभी डॉक्यूमेंट में सेम हो। फिर आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसको सही से फील करना है और लोन के लिए आगे बढ़ना है।
2.इसके बाद आपने अपनी जानकारी देनी है जिसमें आपका पहला नाम और लास्ट नाम को भरना है फिर आप मेल या फीमेल को सलेक्ट करना है। उसके बाद ओपैनकार्ड नंबर और जीमेल 🆔 को भरके आगे की ओर बढ़ना है। और आप जिस जगह पर कम करते है। उसका सही पता बरना है उसके बाद आप हर महीना कितना पैसा कमाते हो वो बताना है इसके बाद आप पहले से ही कोई EMI बरते हैं या नहीं वो फील करना है जहां आप काम करते है उसकी जीमेल 🆔 को भरना है। फिर आपने अपना पिनकोड को सबमिट करके आगे बढ़ना है।
3.इसके बाद आपके सैलरी की जानकारी के लिए आपके सामने बैंकों के नाम आयेगे जिस बैंक के बंदर आपकी सैलरी आती है उसको सलेक्ट करना है। फिर आपने 3 ऑप्शन में से मोबाइल वाले को सलेक्ट करके एक OTP आएगा उसके फिल करना है। इससे आपके सैलरी की जानकारी पता लग जाएगी। फिर कुछ ही समय में आपके सामने आपकी जानकारी के हिसाब से आपको वहां पर लोन राशि देखेगी जिसको आप अपनी जरूरत के हिसाब से ले सकते हो। और आपको वहीं पर आपके लोन अमाउंट के साथ ब्याज दर देखने को मिलगी। इतना होने के बाद अपने आपने बैंक की जानकारी को सही तरह से सबमिट करना है ताकि वो पैसे आपके ही अकाउंट में आए और आप इस तरह से अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए HDFC Bank से पर्सनल लोन ले सकते है।

निष्कर्ष
आपने HDFC Bank Personal loan के बारे पूरी डिटेल से जान लिया होगा। किस तरह से आप घर बैठे इस बैंक से पर्सनल लोन ले सकते है। और आपके जीवन की परेशानी को कुछ ही मिनटों के अंदर दूर कर सकते है। आपने हमारे ब्लॉग को इतना कीमती समय दिया। उसके लिए हम आपका तह दिल से ध्यानवाद करते है। हमारी कोशिश हमेशा यही रहती है कि आपको सही और आसान भाषा में पूरी जानकारी मिल सके ताकि आप बिना किसी डर के अपने लिए सही फैसला ले सकें। आगे भी अगर आप लोन या बैंकिंग से जुड़ी सरल जानकारी चाहते हैं, तो हमारे ब्लॉग पर आते रहें यह आपके काम जरूर आएगा।
FAQ:
1.HDFC Bank Personal loan कितना देता है ?
आपका जिस बैंक में खाता है और लेन देन सही है। मतलब कि सिविल स्कोर अच्छा है। और आपके पास 25,000 रुपए हर महीना इनकम है तो आप HDFC Bank से 40 लाख रुपए का लोन ले सकते है।
2. HDFC Bank Personal loan की ब्याज दर कितनी है ?
जब आप लोन के लिए अप्लाई करेंगे तो आपको अपनी लोन अमाउंट के हिसाब से ब्याज दर को लगाया जाता है लिकिन इसकी सालाना ब्याज दर 10.50% हो सकती है।
3. HDFC Bank Personal loan के लिए क्या क्या दस्तावेज चाहिए ?
आपके पास आधारकार्ड और पैनकार्ड होना बहुत जरूरी है जिसमें आपका खुद का मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए। इसके साथ आपके पास 3 महीने की बैंक स्टेटमेंट होने चाहिए और सैलरी स्लिप बहुत जरूरी है।
4. HDFC Bank Personal Loan कौन-कौन ले सकता है?
अगर आपकी उम्र 21 से 60 साल के बीच है, आपकी monthly income regular है और आपकी job या business stable है, तो आप आसानी से HDFC Bank से personal loan ले सकते हैं। अच्छा CIBIL score approval को और तेज़ कर देता है।
5. क्या HDFC Bank बिना CIBIL Score के Personal Loan देता है?
HDFC Bank बिना CIBIL score के loan approve नहीं करता। इस बैंक में कम से कम 650 या उससे ऊपर का score जरूरी होता है, और 700+ score होने पर loan जल्दी मिलता है।
6. HDFC Bank Personal Loan मिलने में कितना समय लगता है?
अगर आपके सारे documents clear हों तो HDFC Bank कुछ ही घंटों में loan approve कर देता है। कुछ मामलों में 24–48 घंटे का समय भी लग सकता है।
7. क्या HDFC Bank से लोन लेने के लिए बैंक जाना पड़ेगा?
Online apply करने पर कई बार branch जाने की जरूरत नहीं पड़ती, लेकिन अगर extra verification की जरूरत हो, तो बैंक आपको एक बार बुला सकता है।
8. HDFC Bank Personal Loan की EMI कैसे तय होती है?
EMI आपके loan amount, ब्याज दर और repayment time पर depend करती है। ज्यादा समय चुनने पर EMI कम होती है और कम समय चुनने पर EMI थोड़ी ज्यादा आती है। बैंक आपकी repayment capacity देखकर final EMI तय करता है।











